दूरी , समय और चाल
(1) किसी कार की चाल 15 मी/से है तो वह कार 8 सेकेंड में कितनी दूरी तय करेगी?(2) किसी कार की चाल 35 मी/से है तो वह कार 12 सेकेंड में कितनी दूरी तय करेगी?
(3) किसी बस की चाल 150 मी/से है तो वह बस 8 सेकेंड में कितनी दूरी तय करेगी?http://patidarcoachingclasses.page.tl/
(4) किसी रेलगाडी की चाल 200मी / से है तो वह रेलगाडी 5 मिनिट में कितनी दूरी तय करेगी?
(5) किसी कार की चाल 15 किमी/घंटा है तो वह कार 15 सेकेंड में कितनी दूरी तय करेगी ?
(6) किसी कार की चाल 2.5 मी/से है तो वह कार 450 मी की दूरी कितने समय में तय करेगी?
(7) किसी कार की चाल 18 मी/से है तो वह कार 540 मी की दूरी कितने समय में तय करेगी?
(8) किसी कार की चाल 15मी/से है तो वह कार 450 मी की दूरी कितने समय में तय करेगी?
(9) एक कार किस चाल से 8 सेकेंड में 160 मी की दूरी तय करेगी ?http://patidarcoachingclasses.page.tl /
(10) एक कार किस चाल से 12 सेकेंड में 180 मी की दूरी तय करेगी ?
(11) किसी रेलगाडी की लम्बाई 140 मी है तो बताइए कि 25 मी/से की चाल से यह रेलगाडी किसी 560 मी लम्बे पुल को कितने समय में पार करेगी?
(12) किसी रेलगाडी की लम्बाई 120 मी है तो बताइए कि 55 मी/से की चाल से यह रेलगाडी किसी 310 मी लम्बे पुल को कितने समय में पार करेगी?
(13) किसी रेलगाडी की लम्बाई 190 मी है तो बताइए कि 100 मी/से की चाल से यह रेलगाडी किसी 910 मी लम्बे पुल को कितने समय में पार करेगी?
(14) किसी रेलगाडी की लम्बाई 160 मी है तो बताइए किस चाल से यह रेलगाडी किसी 40 मी लम्बे पुल को 40 सेकेंड के समय में पार करेगी?
(15) किसी रेलगाडी की लम्बाई 1060 मी है तो बताइए किस चाल से यह रेलगाडी किसी 140 मी लम्बे पुल को 2मिनिट के समय में पार करेगी?
(16) किसी रेलगाडी की लम्बाई 180 मी है तो बताइए किस चाल से यह रेलगाडी किसी 400 मी लम्बे पुल को 40 सेकेंड के समय में पार करेगी?
(17) एक रेलगाडी की लम्बाई बताइए जो 100 मी /से चाल से किसी 100 मी लम्बे पुल को 25 सेकेंड के समय में पार कर लेती है?
(18) एक रेलगाडी की लम्बाई बताइए जो 150 किमी / घंटा चाल से किसी 400 मी लम्बे पुल को 50 सेकेंड के समय में पार कर लेती है?
***********************************************